पुडुकोट्टई में कोई महिला अगर चुनाव लड़ती तो अपना पार्टी चिह्न क्या बनाती और क्यों?

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले की कोई महिला अगर चुनाव लड़ती तो निश्चित ही वह अपना पार्टी चिह्न साइकिल ही बनाती। इसकी वजह यह है कि पुडुकोट्टई की महिलाएं साइकिल की वजह से काफी आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हो चुकी थीं। उन्होंने साइकिल चलाने को आंदोलन के रूप में लिया है। यहां दस साल से बड़ी लड़कियों और महिलाओं में से तीन-चौथाई से ज्यादा ने साइकिल चलाना सीखा। यदि इतनी बड़ी जंनसंख्या चुनाव में हिस्सा लेती तो साइकिल को पार्टी-चिह्न बनाने वालों की जीत पक्की होती।


1